मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 सितंबर 2022 को केसरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स,केसरिया की स्थापना की गई।
कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में शालिनी मिश्रा,विधायिका, केसरिया, मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी चैंबर के अध्यक्ष संजय जायसवाल,विशिष्ट अतिथि के रुप में संयुक्त रूप से मोतिहारी चैंबर के महासचिव हेमंत कुमार एवं क्षेत्रीय विस्तार समिति के संयोजक डॉ विवेक गौरव के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में व्यवसायीगण शामिल हुए।
सर्वसम्मति से केसरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी एवं सचिव राकेश रत्न बनाए गए जिनकी पदस्थापना मोतिहारी चैंबर के अधिकारियों के द्वारा कराई गई।