26 Years of Working

The Chamber of Commerce is an association and network of businesspeople dedicated to promoting and protecting the interests of its members. It provides a unified platform to address various issues related to different trades and government departments, such as Sales Tax, the Labour Office, the Electricity Department, and the Police Station, in collaboration with local administration.

Discover now
Latest News / Event
  1. मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 सितंबर 2022 को केसरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स,केसरिया की स्थापना की गई। Click here for more...

  2. मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 'रजत जयंती प्रवेश वर्ष' के अवसर पर चैंबर की इस माह की कार्यकारिणी बैठक जिले के बाहर गया में आयोजित की गई। इस बैठक के साथ साथ मोतिहारी चैंबर की एक संयुक्त बैठक सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स,गया के साथ पुरानी बाजार स्थित चैंबर भवन में की गई। Click here for more...

  3. मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूर्वी चंपारण में क्षेत्रीय चैंबर विस्तार के क्रम में कल दिनांक 23-7-22 को केसरिया में वहां के स्थानीय व्यवसायीगणों के साथ केसरीया चैंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना हेतु एक बैठक की गई। Click here for more...

  4. मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर कल दिनांक 23 जुलाई 22 को चकिया में चकिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना की गई। Click here for more...

  5. मोतिहारी चैंबर द्वारा आयोजित की जा रही अमृत महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियों की स्टीकर विभिन्न वाहनों पर लगाया गया तथा मोटरसाइकिल सवारों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। Click here for more...

  6. आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के दिशानिर्देशन में अपने पूर्वी चंपारण में एक और संगठन रामगढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के रूप में रामगढ़वा,पूर्वी चंपारण में पदस्थापित हुई। Click here for more...

  7. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम- विकास संस्थान* (एम.एस.एम.ई.-डी.आई.), मुजफ्फरपुर, भारत सरकार के तत्वाधान में ऑनलाइन गूगलमीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से Click here for more...

  8. प्रतिदिन दुकानें खोलने को लेकर सरकार से आरपार के मूड में व्यवसायी। काली पट्टी बांधकर जताया विरोध Click here for more...

  9. सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रियरंजन राजू जी की अध्यक्षता में मोतिहारी शहर के नगर निगम बनने की घोषणा के उपरांत मोतिहारी शहर की आयोजन क्षेत्र की कार्ययोजना बनाने हेतू Click here for more...

Sri Rajeev Wisdom
( President )

आदरणीय सदस्यगण,

नववर्ष 2024 की अनेकों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको और आपके परिवार को स्वस्थ और खुशहाल रखें। आप अपने ग्राहकों का उचित सम्मान करें और सहयोगियों एवं सहकर्मियों का भी ख्याल रखें।

इस वर्ष 2024 के लिए आपने मुझे अध्यक्ष का दायित्व निभाने के लिए चुना है और एक सशक्त कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें कुशल, अनुभवी और युवा व्यवसायी शामिल हैं। मैं आप सभी को अपने कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से धन्यवाद करता हूँ।

आप सभी पूर्वी चम्पारण के अग्रणी व्यवसायी और उद्यमी हैं। आपके व्यवसाय से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से हजारों कर्मचारियों का परिवारिक जीवनयापन होता है, और आप सभी जिले के जिम्मेदार नागरिक हैं, जिसका प्रमाण आपने मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बनकर दिया है।

व्यवसाय में आधुनिक कार्यप्रणाली लगातार आ रही हैं। आप भी अपने व्यवसाय में यथासंभव आधुनिकता अपनाएं और जीएसटी, श्रम, मापतौल जैसे विभागों के मासिक रिटर्न और नवीकरण समय पर करते रहें।

मैं, अपने सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ, आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूँगा।

सादर,
श्री राजीव विजडम
अध्यक्ष, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Sri Sunil Kr. Shrivastava
( General Secretary )

आदरणीय सदस्यगण,

नववर्ष 2024 की अनेकों शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको और आपके परिवार को स्वस्थ और खुशहाल रखें। इस वर्ष 2024 के लिए आप सभी ने मुझे महासचिव का दायित्व निभाने के लिए चुना है और एक सशक्त कार्यकारणी का गठन किया है, जिसमें कुशल, अनुभवी, और युवा व्यवसायी शामिल हैं। आप सभी को मैं अपने कार्यकारणी की ओर से धन्यवाद देता हूँ।

आप सभी पूर्वी चम्पारण के अग्रणी व्यवसायी और उद्यमी हैं, जिनके व्यवसाय से परोक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों कर्मचारियों का परिवारिक जीवन यापन होता है। आप अपने जिले के अच्छे नागरिक हैं, जिसका परिचय आपने मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बनकर दिया है। व्यवसाय में आधुनिक कार्यप्रणालियाँ आती जा रही हैं। कृपया अपने व्यवसाय में यथा संभव आधुनिकता अपनाएँ और GST, श्रम, मापतौल जैसे विभागों के मासिक रिटर्न और नवीकरण करते रहें।

मैं और मेरी पूरी कार्यकारणी आपके सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

सादर,
सुनील कुमार श्रीवास्तव
महासचिव, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Sri Manish Kumar
( Convenor )

आदरणीय सदस्यगण
     नमस्कार
मोतिहारी चैंबर अपने 26 साल में आपके समक्ष है lबहुत से उतार चढ़ाव देखने के बाद आज चैंबर इस मुकाम पर है, इस पूरे जिले में 9 व्यावसायिक संगठनों के साथ करीब 3000 सफल व्यवसाययो की मजबूत संस्था है l यह शक्ति भी हमें आप सभी व्यवसाययों से ही मिलती है l आपका सहयोग, संस्था के लिए, आपका समर्पण ,आपका भाव ही हमें अपनी बातों को सरकारी पदाधिकारी , पदाधिकारी या सरकार के साथ मजबूती से रखने ki शक्ति प्रदान करती है हमारी एकता ही हमारे संगठन की शक्ति है और हम अपने व्यवसाय हितों के लिए हमेशा तत्पर हैं हमारी पूरी टीम चाहे वह कभी भी चैंबर की वर्किंग कमेटी में रही हो किसी भी समय हमारे लिए एसेट साबित होते हैं l यह भाव ही हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि आपका समर्थन ऐसे ही हमारे साथ हमेशा बना रहे

सादर,
मनीष कुमार
संयोजक, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Sri Birendra Jalan
(Founder Chairman)

आदरणीय सदस्यगण
नमस्कार,
मोतिहारी चैंबर की स्थापना क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को और गति देने के लिए तथा विकास में सहायक होने के लिए की गई थी और मुझे खुशी है कि चैंबर उसे दिशा में अग्रसर है। विगत 25 वर्षों में चेंबर ने अपने कार्यों और कार्यक्रमों के बल पर पूरे बिहार में अपना अलग स्थान बनाया है तथा इसे प्रतिष्ठा भी मिली है, तभी तो कई सरकारी निकायों और प्रांत तथा राष्ट्र स्तर के व्यवसायिक संगठन में इसका प्रतिनिधित्व है।



सादर,
बीरेंद्र कुमार जालान
संस्थापक, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स

Save your precious time and effort spent for finding a solution. Contact us now

Testimonials

1. Letter of Appreciation by CAIT general secretary Shri Pravin Khandelwal .

2. Letter of appreciation from North Bihar Chamber of Commerce

3. Letter of appreciation by former Union Agriculture Welfare Minister Shri Radha Mohan Singh.

4. Letter of Appreciation by Shivhar MP Shri Ram Devi ji.

5. Appreciation letter by former Industries Minister Govt of Bihar Shri Shahnawaz Hussain.

6. Appreciation letter by former Law Minister, Govt. of Bihar, Shri Pramod Kumar.

7. Letter Of appreciation by Former Law Minister Bihar Govt. Mr. Shamim Ahmed, Former Tourism Minister Mr. Sunil kr ...

Trust Me
Join the 5000+ shops trusting Motihari Chamber of Commerce.

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उद्देश्य

राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान । देश के आर्थिक उत्थान में सहायक । व्यवसायिक एकता हेतु सार्थक कदम । सरकार एवं व्यवसायियों के मध्य सामंजस्य । व्यवसायियों के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु पहल । व्यवसायियों को तकनीक एवं जानकारियों से अवगत कराना ।

सत्र 2023 के विशिष्ट कार्यों की झलकियाँ तस्वीरों में
3000+
ultimate sections collection

Perfect platform for your business.

A unique platinum of more than 3000+ business.

Scroll