The Chamber of Commerce is an association and network of businesspeople dedicated to promoting and protecting the interests of its members. It provides a unified platform to address various issues related to different trades and government departments, such as Sales Tax, the Labour Office, the Electricity Department, and the Police Station, in collaboration with local administration.
Discover nowआदरणीय सदस्यगण,
चम्पारण के समस्त व्यवसायीगण एवं चैम्बर के समस्त सदस्यगण आप सभी को नववर्ष-2025 की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
वर्ष 2025 के क्रियान्वयन के लिए जिस कार्यकारिणी का गठन किया गया है, उसके प्रत्येक सदस्यों का मैं आदर सहित सम्मान करता हूँ और आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्यों को उचित सम्मान देते हुए उनके सहयोग से वर्ष-2025 का क्रियान्वयन मै पूरी निष्ठा से करूँगा।
वर्ष 2025 के क्रियान्वयन के लिए जिस कार्यकारिणी का गठन किया गया है, उसके प्रत्येक सदस्यों का मैं आदर सहित सम्मान करता हूँ और आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्यों को उचित सम्मान देते हुए उनके सहयोग से वर्ष-2025 का क्रियान्वयन मै पूरी निष्ठा से करूँगा।
मित्रों, साल 2025 वैश्विक व्यवसायिक दृष्टिकोण से बड़ा कठिन दिख रहा है। पूरी दुनिया में दो ही दृष्य दिख रहे है- महंगाई और गिरता विकास दर । भारत सहित विश्व के कुछ देश जहाँ विकास दर सामान्य या कुछ बेहतर है उन देशों में महंगाई चरम पर है और दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे है जहाँ विकास दर लगातार गिर रहा है। Global Village के आज इस दौर में पूरी दुनिया का व्यवसाय एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। ऐसे में विश्व के किसी कोने में हो रहे व्यवसायिक दिक्कतों का असर देर सबेर हमें भी देखना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने व्यवसाय को लेकर थोड़ा सर्तक रहें और बहुत सावधानी से आगे बढ़े। फिजूल के खर्चे से हमें बचना होगा। बैंक का ऋण, बाजार से कर्ज़ या उधार बिक्री जैसे क्रियाओं का हमें सम्भल कर इस्तेमाल करना होगा। विस्तारवादी नीति पर बहुत सोच समझकर कदम उठाने की जरूरत है।
आज के परिदृष्य में व्यवसाय और व्यवसायी समाज की रीढ़ बन चुके है। हमें आर्थिक, मानसिक और सामाजिक प्रत्येक दृष्टिकोण से अपने आप को मजबूत रखना होगा। हम मजबूत होंगे तो राष्ट्र मजबूत होगा। एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए मैं अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूँ कि, व्यवसाय और व्यवसायियों के मजबूती के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूँ और हर संभव स्थिति में आपके कंधों से कंधा मिलाकर चलूगाँ।
धन्यवाद !
सादर,
श्री अंगद सिंह
अध्यक्ष, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स
आदरणीय सदस्यगण,
नववर्ष 2025 की अनेकों शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको और आपके परिवार को स्वस्थ और खुशहाल रखें। इस वर्ष 2025 के लिए आप सभी ने मुझे महासचिव का दायित्व निभाने के लिए चुना है और एक सशक्त कार्यकारणी का गठन किया है, जिसमें कुशल, अनुभवी, और युवा व्यवसायी शामिल हैं। आप सभी को मैं अपने कार्यकारणी की ओर से धन्यवाद देता हूँ।
आप सभी पूर्वी चम्पारण के अग्रणी व्यवसायी और उद्यमी हैं, जिनके व्यवसाय से परोक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों कर्मचारियों का परिवारिक जीवन यापन होता है। आप अपने जिले के अच्छे नागरिक हैं, जिसका परिचय आपने मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बनकर दिया है। व्यवसाय में आधुनिक कार्यप्रणालियाँ आती जा रही हैं। कृपया अपने व्यवसाय में यथा संभव आधुनिकता अपनाएँ और GST, श्रम, मापतौल जैसे विभागों के मासिक रिटर्न और नवीकरण करते रहें।
मैं और मेरी पूरी कार्यकारणी आपके सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।
सादर,
आलोक कुमार
महासचिव, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स
आदरणीय सदस्यगण
नमस्कार
मोतिहारी चैंबर अपने 27 साल में आपके समक्ष है lबहुत से उतार चढ़ाव देखने के बाद आज
चैंबर इस मुकाम पर है, इस पूरे जिले में 9 व्यावसायिक संगठनों के साथ करीब 3000 सफल
व्यवसाययो की मजबूत संस्था है| यह शक्ति भी हमें आप सभी व्यवसाययों से ही मिलती है
l आपका सहयोग, संस्था के लिए, आपका समर्पण ,आपका भाव ही हमें अपनी बातों को सरकारी
पदाधिकारी , पदाधिकारी या सरकार के साथ मजबूती से रखने ki शक्ति प्रदान करती है
हमारी एकता ही हमारे संगठन की शक्ति है और हम अपने व्यवसाय हितों के लिए हमेशा
तत्पर हैं हमारी पूरी टीम चाहे वह कभी भी चैंबर की वर्किंग कमेटी में रही हो किसी
भी समय हमारे लिए एसेट साबित होते हैं l यह भाव ही हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि आपका
समर्थन ऐसे ही हमारे साथ हमेशा बना रहे
सादर,
मनीष कुमार
संयोजक, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स
आदरणीय सदस्यगण
नमस्कार,
मोतिहारी चैंबर की स्थापना क्षेत्र में व्यावसायिक
गतिविधियों को और गति देने के लिए तथा विकास में सहायक होने के लिए की गई थी और
मुझे खुशी है कि चैंबर उसे दिशा में अग्रसर है।
विगत 25 वर्षों में चेंबर ने अपने कार्यों और कार्यक्रमों के बल पर पूरे बिहार में
अपना अलग स्थान बनाया है तथा इसे प्रतिष्ठा भी मिली है, तभी तो कई सरकारी निकायों
और प्रांत तथा राष्ट्र स्तर के व्यवसायिक संगठन में इसका प्रतिनिधित्व है।
Save your precious time and effort spent for finding a solution. Contact us now
राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान । देश के आर्थिक उत्थान में सहायक । व्यवसायिक एकता हेतु सार्थक कदम । सरकार एवं व्यवसायियों के मध्य सामंजस्य । व्यवसायियों के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु पहल । व्यवसायियों को तकनीक एवं जानकारियों से अवगत कराना ।
A unique platinum of more than 3000+ business.